
आप ऑनलाइन प्रॉसेस से पता लगा सकते हैं कि कहां-कहां आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है।
आधार कार्ड आज के समय में एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। यह देश के सभी नागरिकों की पहचान से जुड़ गया है। चाहे स्कूल में एडमीशन लेना हो या फिर बैंक में अकाउंट ओपन कराना हो हर उस जगह पर इसका इस्तेमाल होता है जहां पर आईडी प्रूफ की जरूरत होती है। आधार कार्ड के बिना न तो आप सिम कार्ड खरीद सकते हैं और न ही होटल में रूम बुक करवा सकते हैं। इतना ही नहीं आधार कार्ड के बिना सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं लिया जा सकता है। जब आधार कार्ड इतना जरूरी है तो इसको सेफ रखना भी हमारी जिम्मेदारी है।
पिछले कुछ समय में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़े हैं। फ्रॉड को रोकने के लिए टेलिकॉम कंपनियां और सरकार नए नए कदम उठा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ साइबर क्रिमिनल्स भी फ्रॉड के नए नए तरीक अपना रहे हैं। अगर हम लापरवाही बरतते हैं तो साइबर क्रिमिनल्स आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में आपको यह मालूम होना चाहिए कि आपने आधार कार्ड का कहां कहां इस्तेमाल किया है।
UIDAI ने दी नई सुविधा
हम आधार कार्ड को इतनी जगह पर इस्तेमाल करते हैं कि कई बार याद रखना बेहद मुश्किल हो जाता है कि किसे और कब आधार कार्ड दिया है। अगर आपको भी याद नहीं है तो बता दें कि UIDAI हमें यह सुविधा देता है कि हम ऑनलाइन घर बैठे यह पता लगा सकते हैं कि हमारा आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी जानकारी के लिए UIDAI की तरफ से यूजर्स को ‘Authentication History’ नाम की सुविधा दी गई है।
यहां जानिए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
- आधार कार्ड के मिसयूज को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको myAadhaar पोर्टल जाना होगा।
- अब आपको 12-अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा।
- अब आपको ‘Login with OTP’ पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर पर आए OTP से लॉगिन करें।
- वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद आपको Authentication History के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको वो तारीख चुनना होगा जिसमें आप आधार की हिस्ट्री चेक करना चाहते। जैसे- आप 6 महीने की हिस्ट्री को चेक कर सकते हैं।
- अब आपको स्क्रीन पर एक लिस्ट दिखाई जाएगी जिसमें वह सभी डिटेल्स होंगी जहां पर आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया होगा।
आधार कार्ड को कर सकते हैं लॉक
अगर आपको लगता है कि आपका आधार कार्ड कुछ ऐसी जगहों पर इस्तेमाल किया गया है जहां आपने इसे नहीं दिया तो आप इसे तुरंत लॉक भी कर सकते हैं। आधार कार्ड के बायोमेट्रिक को आप ऑनलाइन प्रॉसेस से ही लॉक कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा
- अब आपको Aadhaar Services के ऑप्शन पर जाना होगा।
- अब आपको Lock/Unlock Biometrics सेक्शन पर टैप करना होगा।
- अब आपको Virtual ID (VID), नाम, पिन कोड और कैप्चा कोड डालना होगा।
- रजिस्टर्ड नंबर पर दिए गए ओटीटी से वेरिफिकेशन के बाद आप आसानी से आधार कार्ड को लॉक कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 की धड़ाम हुई कीमत, Flipkart में हुआ 47% का Price Drop
