Aaj ka Panchang 19 september 2024 pitrupaksh ditiya shradh today shubh chaughadiya muhurat and Rahukaal time Aaj ka Panchang 19 सितंबर 2024: आज पितृपक्ष का द्वितीया का श्राद्ध है, यहां जानें राहुकाल और मुहूर्त, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़
Aaj ka Panchang 19 september 2024: आज पितृपक्ष का द्वितीया का श्राद्ध है। द्वितीया तिथि 12 बजकर मिनट तक है, इसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी,, लेकिन तृतीया का श्वाद्ध कल ही मनाया जाएगा।

Aaj ka Panchang 19 september 2024: आज पितृपक्ष का द्वितीया का श्राद्ध है। द्वितीया तिथि 12 बजकर 40 मिनट तक है, इसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी,, लेकिन तृतीया का श्वाद्ध कल ही मनाया जाएगा। आज पंचक भी समाप्त हो रहे हैं और गण्डमूल नक्षत्र भी लग रहा है। यहां पढ़ें आज के शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
19 सितंबर, गुरुवार, शक संवत् 28 भाद्रपद (सौर) 1946, पंजाब पंचांग 04 आश्विन मास प्रविष्टे 2081, इस्लाम 15 रबी-उल-अव्वल सन् 1446, विक्रमी संवत् आश्विन कृष्ण द्वितीया रात्रि 12.40 मिनट तक पश्चात तृतीया । चंद्रमा मीन राशि में रात्रि 05.15 मिनट (सूर्य उदय से पहले) तक उपरांत मेष राशि में। सूर्य दक्षिणायन। दोपहर 01.30 मिनट से अपरान्ह 03 बजे तक राहुकालम्। पंचक समाप्त रात्रि 05.15 मिनट पर (सूर्य उदय से पहले)। द्वितीया तिथि का श्राद्ध। गण्डमूल प्रात 08.04 मिनट से।
उत्तरभाद्रपदा – 18 सितंबर से – सितंबर 19 08:04 AM
रेवती – सितंबर 19 08:04 AM – सितंबर 20 05:15 AM
अश्विनी – सितंबर 20 05:15 AM – सितंबर 21 02:42 AM
सूर्योदय 06:11
सूर्यास्त 18:17
चंद्रमा मीन
राहुकाल 01.30 − 03.00

Comments are closed.