Aam Aadmi Party National Convenor Arvind Kejriwal Conducted Padyatra In Mehrauli Assembly Constituency – Amar Ujala Hindi News Live – Delhi:केजरीवाल ने महरौली विधानसभा क्षेत्र में की पदयात्रा, कहा

अरविंद केजरीवाल ने की पदयात्रा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को महरौली विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा करते हुए स्थानीय जनता से सीधा संवाद किया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने उनको जेल भेजकर दिल्ली के लोगों को परेशान किया। सीवर, पानी और सड़कों के सारे काम रोक दिए गए, लेकिन उन्होंने वापस आकर तेजी से काम शुरू करा दिया है। सड़कों की मरम्मत, सफाई और अस्पतालों में सुविधाएं बहाल हो चुकी हैं।
केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार से पहले दिल्ली में पावर कट आम थे, अब 24 घंटे बिजली मिल रही है और वो भी मुफ्त। अगर भाजपा सत्ता में आई तो 10 घंटे तक के पावर कट लगने शुरू हो जाएंगे और आपकी बिजली महंगी हो जाएगी। जिनके पानी के बिल ज्यादा आए हैं, वो बिल मत भरें, वह सारे माफ कर देंगे। केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे दिल्ली की सुविधाएं रोकना चाहते हैं क्योंकि उनके 22 राज्यों में ऐसी सुविधाएं नहीं हैं। भाजपा ने उपराज्यपाल के जरिए काम रुकवाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही।
उन्होंने कहा कि पिछले एक-दो साल में भाजपा ने फर्जी केस लगाकर आप के नेताओं को एक-एक करके जेल में डाल दिया। सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा को खूब डांटा। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार जिस तरह काम कर रही है ऐसे काम पिछले 75 साल में भारत में नहीं हुए। आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्कूल अच्छे कर दिए। पूरी दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक हैं। सरकारी अस्पतालों में लोगों का इलाज मुफ्त होता है। लोगों को दवाइयां मुफ्त मिल रही हैं, ऑपरेशन मुफ्त होता है।
उन्होंने कहा कि वह जब जेल में थे तो दिल्ली वालों को बहुत परेशान किया। सड़के टूटी हुई हैं, रिपेयर नहीं होने दी। पानी की समस्या खड़ी कर दी। सीवर ओवरफ्लो कर दिए। गंदगी हो गई। लेकिन जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने तेजी से काम शुरू करा दिए हैं। उन्होंने सारी सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिए हैं। अपने सारे विधायकों को सफाई के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों में इन्होंने दवाइयां नहीं खरीदने दी। टेस्ट नहीं होने दिए और लैब के टेंडर बंद कर दिए, लेकिन अब दोबारा दवाइयां और टेस्ट शुरू हो गए हैं। उन्होंने अब भाजपा की साम, दाम, दंड, भेद अपनाकर दिल्ली की सत्ता हथियाने की योजना है। जनता इसे कामयाब नहीं होने देगी।

Comments are closed.