AAP अंसारी, कांग्रेस लॉरेंस की जांच चाहती है; अकाली दल की मांग- केंद्रीय एजेंसी दोनों की इन्क्वायरी करे
चंडीगढ़: पंजाब में गैंगस्टर्स पर सियासत शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच विधानसभा में इस पर खूब घमासान मचा। अब शिरोमणि अकाली दल (बादल) भी इसमें कूद पड़ा है। यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमबंस सिंह रोमाणा ने कहा कि AAP गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की जांच करवा रही है। कांग्रेस तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस की जांच चाहती है। ऐसे में केंद्रीय एजेंसी को इन दोनों की जांच करनी चाहिए।यूथ अकाली दल प्रधान परमबंस सिंह रोमाणा ने इस संबंध में ट्वीट भी किया।AAP के जेल मंत्री ने उठाया अंसारी का मुद्दापंजाब की AAP सरकार के जेल मंत्री हरजोत बैंस ने कल विधानसभा में मुख्तार अंसारी का मुद्दा उठाया। बैंस ने कहा कि फर्जी FIR दर्ज कर सवा 2 साल अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल में VIP ट्रीटमेंट दिया गया। वह पत्नी के साथ जेल में रहा। 26 बार प्रोडक्शन वारंट जारी होने के बाद भी अंसारी को UP नहीं भेजा। इसकी जगह उसे पंजाब में रखने के लिए कांग्रेस सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 11 लाख की पेशी फीस वाले वकील से केस लड़ा। अब सरकार इसकी जांच करा रही है।कांग्रेसी बोले- फिर लॉरेंस से जांच शुरू करोयह सुनते ही विधानसभा में कांग्रेसी विधायक भड़क उठे। उन्होंने कहा कि अगर गैंगस्टर की जांच करनी है तो इसकी शुरूआत तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस से शुरू की जाए। तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अधीन आती है। जो अरविंद केजरीवाल की अगुआई में चल रही है। लॉरेंस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड है।… फिर बजट पर शुरू हुई बहसविधानसभा में कल का सेशन बजट पर बहस के लिए था। जब अंसारी और लॉरेंस पर AAP और कांग्रेस आमने-सामने हो गए तो फिर बात बजट पर बहस करने की आ गई। हालांकि जेल मंत्री बैंस ने कहा कि अंसारी को जेल में फाइव स्टार फेसिलिटी को लेकर केस दर्ज कर जांच कराई जाएगी।

Comments are closed.