चंडीगढ़: डॉ. विजय सिंगला इस वक्त रोपड़ जेल में बंद हैं। – फाइल फोटोपंजाब के बर्खास्त हेल्थ मिनिस्टर डॉ. विजय सिंगला को रेगुलर जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। हाईकोर्ट में सिंगला के वकील ने दलील दी कि उनसे कोई रिकवरी नहीं हुई है। वहीं जिस कॉल रिकॉर्डिंग में उनकी आवाज बताई जा रही है, उसके लिए सिंगला ने वॉयस सैंपल दे दिया है। इसी वजह से सरकार ने भी विरोध नहीं किया।पिछली बार सुनवाई में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी। सिंगला के वकील ने कहा था कि उनसे न तो रुपयों की रिकवरी हुई और न ही रिकॉर्डिंग में उनकी आवाज का कोई स्पष्ट सबूत है। इस पर सरकारी वकील यह स्पष्ट नहीं कर सके कि वह जमानत का विरोध कर रहे हैं या नहीं?। हाईकोर्ट ने उन्हें सरकार से पूछने के आदेश देते हुए जमानत पर फैसला रिजर्व रख लिया था।हाईकोर्ट ने जांच अफसर का तर्क सुनने से किया इनकारडॉ. विजय सिंगला की जमानत याचिका पर पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने सरकारी वकील को समय दिया था। उस वक्त भी सरकारी वकील इस बात को लेकर स्पष्ट नहीं थे कि वह जमानत का विरोध करते हैं या नहीं। हाईकोर्ट ने अपने सीनियर यानी सरकार से इसके बारे में पूछने को कहा था। हालांकि वह हाईकोर्ट में केस के जांच अफसर को ले गए। हाईकोर्ट की फटकार के बाद सरकारी वकील ने और समय मांगा है।1% कमीशन केस में बर्खास्त हुए थे सिंगलापंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सिंगला हेल्थ मिनिस्टर बने थे। हालांकि अचानक सीएम भगवंत मान ने उन्हें बर्खास्त कर दिया। उन पर आरोप लगे कि सेहत विभाग के हर काम में उन्होंने 1% कमीशन मांगा था। हालांकि सिंगला का तर्क है कि उनसे न तो कोई रिकवरी हुई और न ही उन्होंने किसी से कोई पैसा मांगा है। वह जांच के लिए अपन वॉयस सैंपल भी दे चुके हैं। सीएम मान ने सिंगला के पैसे मांगने की रिकॉर्डिंग होने और उनके गलती कबूलने का दावा किया था।
यह भी पढ़ें
6599900cookie-checkAAP सरकार ने नहीं किया विरोध, रिकवरी न होना रही बड़ी दलील; करप्शन केस में हुए थे गिरफ्तार |
Comments are closed.