दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को सदन की कार्यवाही के दौरान AAP और भाजपा विधायकों ने नारेबाजी की।ऑपरेशन लोटस को लेकर दिल्ली में मचे सियासी बवाल के बीच आम आदमी पार्टी की सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया। सदन में आप विधायकों ने 20 खोखा के नारे लगाए। भाजपा विधायकों ने भी शराब पॉलिसी में सिसोदिया के रोल को लेकर नारेबाजी की। सड़कों पर शराब बोतल के कटआउट लेकर भी सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उतरे।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर 2 बजे सदन को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि केजरीवाल ऑपरेशन लोटस पर सदन के भीतर कोई बड़ा खुलासा कर सकते हैं।केजरीवाल की बैठक से गायब रहे आप विधायकमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर गुरुवार को विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 9 विधायक नहीं पहुंचे। हालांकि सिसोदिया को लेकर पार्टी ने कहा कि वे हिमाचल दौरे पर गए हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक कुछ विधायकों से पार्टी हाईकमान का संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।सिसोदिया के घर पड़ा था CBI का छापा19 अगस्त को डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के आवास पर शराब नीति को लेकर CBI छापे के बाद शुरू हुआ था। छापे के एक दिन बाद सिसोदिया ने दावा किया कि उन्हें भाजपा की ओर से संदेश आया है कि AAP तोड़ दो, तो तुम्हें मुख्यमंत्री बना देंगे।भाजपा बोली- विधानसभा को मजाक बनाकर रख दियादिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह विधूड़ी ने विधानसभा के विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- असेंबली को पॉलिटिकल अखाड़ा न बनाएं। विधूड़ी ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से बुलाया गया विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र लोकतंत्र का मजाक बनाने जैसा है।केजरीवाल की बैठक में नहीं पहुंचे AAP के 9 विधायकगुरुवार को CM केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई थी। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली थी। बैठक में पार्टी के 9 विधायक नहीं पहुंचे थे, जिसमें मनीष सिसोदिया का नाम भी शामिल था। हालांकि, पार्टी ने सिसोदिया को लेकर कहा कि वे हिमाचल दौरे पर गए हैं, इसलिए नहीं आए। वहीं सूत्रों ने दावा किया कि AAP के कई विधायकों से हाईकमान का संपर्क नही हो पाया।

Comments are closed.