Aap Congress Alliance In Haryana Assembly Election Aap Will Contest On Five Seats – Amar Ujala Hindi News Live

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट समझौते पर सहमति बन गई है। दोनों दल लोकसभा चुनाव की तर्ज पर विधानसभा चुनाव भी साथ मिलकर लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी हरियाणा में पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है। संभावना है कि गठबंधन का एलान सोमवार को हो सकता है।
शनिवार के बाद रविवार को भी हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया और आप नेता राघव चड्ढा के बीच बैठक हुई। सूत्रों का दावा है कि आप 10 सीटें मांग रही थी, लेकिन कांग्रेस ने उनको इतनी सीटें देने से साफ इनकार दिया। कांग्रेस ने पांच सीटों का ऑफर दिया है, जिस पर आप ने सहमति जताई है।
सूत्रों का दावा है कि इन सीटों पर पंजाब के साथ लगी पिहोवा, कलायत, जींद और एनसीआर में गुरुग्राम, ओल्ड फरीदाबाद और पानीपत ग्रामीण देने पर सहमति बनी है। उधर, आप पार्टी की ओर से पंजाब के साथ ही लगती गुहला चीका सीट भी मांगी है, लेकिन इस पर सहमति नहीं बनी है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत आप ने कुरुक्षेत्र सीट से डॉ. सुशील गुप्ता को मैदान में उतारा था। नौ विधानसभा वाले इस लोकसभा क्षेत्र में आप ने गुहला चीका, पिहोवा, शाहाबाद और कलायत हलकों में जीत दर्ज की थी। शेष पांच सीटों पर भाजपा जीती थी। आप पार्टी इसी जीत को आधार बनाते हुए इन चारों सीटों के साथ साथ एनसीआर में सीटें चाह रही थी। वहीं, सपा पहले ही हरियाणा में चुनाव लड़ने से इनकार कर चुकी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके समर्थक गठबंधन के लिए हरियाणा में प्रचार करेंगे।

Comments are closed.