Aap Govt Spent Four Crore 16 Lakh In Bathinda Rally Arvind Kejriwal And Bhawant Mann Its Prove In Rti – Amar Ujala Hindi News Live

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान
– फोटो : संवाद
विस्तार
आम आदमी पार्टी की बठिंडा रैली में 4.16 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। यह रैली लोकसभा चुनाव से पहले हुई थी। इस चुनावी रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आए थे। लोकसभा चुनाव को लेकर बठिंडा की मोड़ मंडी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से की गई रैली पर आप सरकार ने चार करोड़ 16 लाख रुपये खर्च किए थे। इसका खुलासा आरटीआई में हुआ है।
Trending Videos
बठिंडा निवासी राजन ने यह आरटीआई लगाई थी। राजन ने बताया कि मौड़ मंडी रैली के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल एवं भगवंत मान के लिए एक वीवीआईपी शौचालय बनाया गया, जिस पर तीन लाख रुपये खर्च आया। इसके अलावा मीडिया एवं वीवीआईपी को खाना खिलाया गया था, उस पर 16 लाख रुपये खर्च हुए।
राजन ने बताया कि इतना ही एक दिन का इंटरनेट चलाने के लिए भी सरकार ने तीन लाख रुपये से अधिक रुपये खर्च कर डाले। पंजाब के सभी जिलों से रैली में शामिल सरकारी एवं प्राइवेट बसों पर भी आप सरकार ने लाखों रुपये खर्च किए हैं, जिसका कोई तुक नहीं बनता था।
आरटीआई के तहत सूचना मांगने वाले राजन ने बताया कि आरटीआई का जो उनको जवाब मिला है, उसमें बताया गया कि आप कार्यकर्ताओं को 25 लाख रुपये में सादा खाना खिलाया गया और पानी पिलाया गया। वहीं, वीवीआईपी के लिए पूरी तरह से नॉन वेज खाने का प्रबंध किया गया था। वीवीआईपी के खाने के लिए 16 लाख रुपये खर्च किए गए।

Comments are closed.