झालावाड़: गवर्नमेंट कॉलेज झालावाड़ में एडमिशन डेट बढ़ाने और सब्जेक्ट चेंज करने का विकल्प देने की मांग को लेकर शुक्रवार को ABVP और NSUI ने प्रदर्शन किया।गवर्नमेंट कॉलेज झालावाड़ में एडमिशन डेट बढ़ाने और सब्जेक्ट चेंज करने का विकल्प देने की मांग को लेकर शुक्रवार को ABVP और NSUI ने प्रदर्शन किया। कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन लेने की अंतिम तिथि 9 जुलाई है।ABVP पदाधिकारियों ने बताया कि कॉलेज में प्रथम वर्ष की फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने और प्रथम वर्ष में सब्जेक्ट चेंज का विकल्प पुनः देने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कॉलेज इकाई अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह ने बताया की अभी प्रथम वर्ष के ऑनलाइन प्रवेश चल रहे हैं। इसकी अंतिम तिथि 9 जुलाई है, जबकि अभी तक अधिकतर स्टूडेंट के जाति, मूल निवास और ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र नहीं बने हैं। ऐसे में अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जाए। इसके साथ ही आयुक्तालय ने इस सत्र में प्रथम वर्ष के स्टूडेंट के लिए सब्जेक्ट चेंज करने का विकल्प देना बंद कर दिया है। कॉलेज में सब्जेक्ट चेंज के विकल्प को पुनः शुरू किया जाए। इन मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने पीजी कॉलेज में जमकर नारेबाजी कर प्रिंसिपल कक्ष में धरना दिया और शिक्षा आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द ही मांगों को पूरा करने की मांग की। प्रिंसिपल के आश्वासन के साथ ही धरना समाप्त कर दिया।प्रदर्शन करने वालो में जिला संयोजक राहुल गुर्जर, छात्रसंघ अध्यक्ष अरविन्द कुमार, महासचिव रामेश्वर सिंह चौहान, छात्र प्रतिनिधि अंकित देव गुर्जर, नगर मंत्री ऋषिराज सिंह नाथावत, रवि मेघवाल, धर्मराज वर्मा, ललित नागर, महावीर मेहता, निखिल गुर्जर, कपिल राणावत, सपातर गुर्जर, अमन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।NSUI ने भी सौंपा ज्ञापनमांगों को लेकर कॉलेज प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपते NSUI कार्यकर्ता।NSUI जिलाध्यक्ष वसीम अकरम के नेतृत्व में फर्स्ट इयर की एडमिशन डेट बढ़ाने को लेकर शिक्षा आयुक्तालय के नाम प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि अभी पूरे प्रदेश में गत दिनों हुई इंटरनेट सुविधा बंद के कारण अधिकतर स्टूडेंट को प्रथम वर्ष के फार्म भरने में दस्तावेजों सहित अन्य कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। फॉर्म की तारीख बढ़ाई जाए। कॉलेज अध्यक्ष रोहित गुर्जर, अनिल मीणा, बलराज, देव मीणा, देव, सोनू गुर्जर, अरबाज, मोहित, आदिल मौजूद रहे। गौरतलब है कि वर्तमान में कॉलेज में हजारों की संख्या में छात्र आवेदन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
6634100cookie-checkABVP और NSUI ने मांगों को लेकर कॉलेज में किया प्रदर्शन
Comments are closed.