
सही तरीके से एसी का इस्तेमाल करके बिजली का बिल कम रखा जा सकता है।
गर्मी आते ही एयर कंडीशनर (Air Conditioner) का जिक्र होने लगता है। AC ही एक मात्र ऐसा उपकरण है जो कि हमें भीषण गर्मी से राहत देता है। अब जब एक बार फिर से गर्मी की शुरुआत हो चुकी है तो अब धीरे-धीरे महीनों से बंद पड़े एसी भी एक बार फिर से चलने लगे हैं। एसी गर्मी से राहत तो देते हैं लेकिन इनके चलते ही भारी भरकम बिजली के बिल (AC Electricity Bill) की टेंशन भी होने लगती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप दिन भर एसी का इस्तेमाल करके भी बिजली के बिल को कम रख सकते हैं।
यह बात सच है कि एसी चलाने से बिजली का बिल सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक आता है। हालांकि कई बार हमारे गलत इस्तेमाल की वजह से बिजली का बिल काफी ज्यादा बढ़ जाता है। अगर हम गर्मियों के दिनों में स्प्लिट एसी या फिर विंडो एसी को सही से इस्तेमाल करें तो बिजली के बिल को बढ़ने से रोक सकते हैं। एसी चलाने पर बिजली का बिल कम आए इसके लिए हमें एसी के टेम्प्रेचर की सेटिंग को समझना बहुत जरूरी है।
गलत सेटिंग से आने लगता है अधिक बिल
एसी के चलने से बिजली का बिल कितना बढ़ेगा यह बहुत ज्यादा निर्भर करता है कि आपने एसी को किस तापमान पर सेट किया है। कई बार लोगों को लगता है कि कम तापमान में एसी चलाने से बिल कम आएगा लेकिन ऐसा नहीं है। आप एसी का तापमान जितना कम रखेंगे बिजली का बिल उतना अधिक होगा।
ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) के मुताबिक अगर आप एसी को 24 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर सेट करते हैं तो इससे बिजली का बिल काफी कम आएगा। यही वजह है लगभग सभी एयर कंडीशन जिन पर BEE की स्टार रेटिंग दी गई होती हैं उनमें एसी को डिफॉल्ट रूप से 24 डिग्री सेल्सियस पर सेट करके दिया जाता है। AC का यह टेम्प्रेचर सिर्फ बिजली के बिल को बढ़ने से ही नहीं रोकता बल्कि सेहत के लिए भी यह एक परफेक्ट तापमान है।
जितना कम टेम्परेचर उतना अधिक बिल
आप जैसे जैसे एसी के टेम्परेचर को कम करते हैं तो वैसे वैसे बिजली के बिल पर भी असर पड़ता है। आपको बता दें कि एक डिग्री सेल्सियस तापमान कम करने से बिजली के बिल में करीब 10-12 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने लगती है। इसलिए आपको एसी हमेशा 24 डिग्री सेल्सियस के आडियल टेम्परेचर में ही चलाना चाहिए।
इस वजह से भी AC में आता है अधिक बिल
सिर्फ गलत तापमान सेटिंग की वजह से ही एसी का बिल अधिक नहीं आता। कम स्टार रेटिंग वाले एसी में भी बिजली का बिल अधिक आता है। किसी भी एसी का स्टार रेटिंग इस बात को दर्शाता है कि वह बिजली की खपत कितना करेगा। AC का स्टार रेटिंग जितनी अधिक होगी उसमें बिजली की खपत कम होगी और इससे बिल भी कम आएगा। आसान शब्दों में समझाएं तो 5 स्टार रेटिंग वाले एसी में बिल काफी कम आएगा वहीं 3 स्टार रेटिंग वाले एसी में बिल अधिक आएगा।
