Ac Faucets And Other Items Theft In Mohalla Clinic In Khanna – Amar Ujala Hindi News Live – खन्ना में मोहल्ला क्लीनिक में चोरी, एसी, टूंटियां और अन्य सामान ले गए शातिर, पुलिस बोली

मोहल्ला क्लीनिक में चोरी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के खन्ना में चोरों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन शहर में चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं। लोग चोरों से परेशान हैं। वहीं, पुलिस शातिर चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम दिख रही है। चोरों ने शहर में एक मोहल्ला क्लीनिक पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
शातिर मोहल्ला क्लीनिक पर लगे एयर कंडीशनर (एसी) औक बाथूरूम में लगी टूंटियां के अलावा अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लेकर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं, शहर में लूटपाट व चोरी की वारदातें बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। लोगों का कहना है कि चोरी की घटनाओं को रोकने में खन्ना पुलिस फेल साबित हो रही है। शातिर वारदात को आसानी से अंजाम देते हैं और फरार हो जाते हैं। चोरों व लुटेरों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें किसी तरह की कोई डर नहीं हैं।
अभी कुछ दिन पहले ही खन्ना के सदर इलाके में लुटेरों ने एक मेडिकल स्टोर पर दिनदहाड़े लूट की वारदात की थी। लुटेरों ने मेडिकल स्टोर संचालक को गन पॉइंट पर लेकर कैश लूट लिया था। उस मामले में भी पुलिस आरोपियों तक पहुंच नहीं पाई है।
वहीं इस घटना से पहले अमलोह रोड पर भी दुकान में लूट की वारदात हुई थी। लुटेरों को अभी तक नहीं पकड़ा गया है। मोहल्ला क्लीनिक में हुई चोरी के संबंध में जब डीएसपी (खन्ना) अमृतपाल सिंह का कहना है कि पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Comments are closed.