Acb Registered A Case Of Bribe Demand – Chittorgarh News राजस्थान By On Jun 21, 2025 अनुकंपा नियुक्ति के नाम पर रिश्वत मांगने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) उदयपुर ने चित्तौड़गढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय के दो कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह मामला अप्रैल महीने का है, रिकॉर्डिंग और अन्य सबूत जुटाने के बाद अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं ये भी पढ़ें: जयपुर में सड़क धंसी, सीकर में बाइक बही, कई जिलों में सड़कें जलमग्न; तस्वीरें शिकायतकर्ता युद्धवीर सिंह यादव, निवासी महाराजावास (कोटपुतली-बहरोड़) ने ACB उदयपुर कार्यालय में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके अनुसार, युद्धवीर के पिता नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे, जिनकी मार्च 2022 में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उस समय युद्धवीर 12वीं उत्तीर्ण नहीं था, लेकिन बाद में योग्यता पूरी कर उसने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि दस्तावेज जमा करवाने के दौरान CMHO कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी मांगीलाल खटीक ने उससे 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। इस पर उसने 25 हजार रुपये दे दिए। कुछ समय बाद वरिष्ठ सहायक नईम बेग ने उसे व्हाट्सएप कॉल कर बुलाया और फिर दोनों अधिकारियों ने शेष कार्य कराने के लिए एक लाख रुपये की मांग की। इसके बाद युद्धवीर सिंह ने ACB उदयपुर से संपर्क किया। ACB टीम ने रिकॉर्डिंग डिवाइस के साथ शिकायतकर्ता को CMHO कार्यालय भेजा। रिकॉर्डिंग में रिश्वत की मांग की पुष्टि हो गई और सौदा 80 हजार रुपये में तय हुआ। ये भी पढ़ें: बंदर से बचने के प्रयास में सागर जलाशय में गिरा 15 साल का बच्चा, डूबने से हुई मौत शक होने पर अधिकारी भागा, मामला दर्ज ACB की ट्रेप योजना के तहत शिकायतकर्ता को 20 हजार रुपये नकद और 60 हजार रुपये चिल्ड्रन बैंक के नोटों के साथ भेजा गया। लेकिन, बातचीत के दौरान नईम बेग और मांगीलाल खटीक को शिकायतकर्ता के गले में लटके रिकॉर्डिंग डिवाइस पर शक हुआ तो मांगीलाल वहां से भाग गया। इस कारण ट्रेप नहीं हो सका, लेकिन रिकॉर्डिंग और बयान के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच का जिम्मा ACB अधिकारी डॉ. शोनू को सौंपा गया है। यह भी पढ़ें Upcoming Smartphons: साल के आखिरी महीने में लॉन्च होने जा… Dec 1, 2024 Bihar News : Uproar In Gaya Town When Youth Dead Body… Jan 26, 2025 Source link Like0 Dislike0 29243100cookie-checkAcb Registered A Case Of Bribe Demand – Chittorgarh Newsyes
Comments are closed.