Accident In Bajpur Car Collided With Signal Board Near Chhoi Turn Boy Died – Amar Ujala Hindi News Live

कार हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ऊधमसिंह नगर के बाजपुर में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया गया। हाइवे पर छोई मोड़ के पास एक कार संकेत बोर्ड से टकरा गई।
इस दौरान कार में सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि कार में सवार उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि कार सवार हरिद्वार से रुद्रपुर जा रहे थे। मृतक हरिद्वार के तेजपुर चुड़ियाला निवासी वीरेंद्र सिंह है। जबकि घायल का नाम वसीम निवासी हरिद्वार बताया गया है।

Comments are closed.