Accident In Kurukshetra: Father And Two Daughters Died Tragically In Car Fire, Three Women Seriously Injured – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक
– फोटो : संवाद
विस्तार
कुरुक्षेत्र के जीटी रोड पर मोहड़ी के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसे में कार में आग लगने से दो बच्चियों और उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
हादसे में मृतकों की पहचान सोनीपत के रमाना गांव निवासी संदीप, उसकी बेटियों प्राची और अमानत के रूप में हुई है। संदीप चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर नियुक्त थे और परिवार के साथ गांव से चंडीगढ़ जा रहे थे। कार में संदीप के भाई और उनकी पत्नी भी साथ थे, जो इस हादसे में घायल हुए हैं।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, कार में अचानक आग लगने से वाहन में सवार सभी लोग फंस गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बचाव कार्य करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, और परिवार ने इस दुखद घटना पर गहरा आघात जताया है।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Comments are closed.