
हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के रेवाड़ी में भाड़ावास रोड पर गांव खरसानकी के निकट मंगलवार की शाम चार बजे ट्रक और कार में आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं ट्रक का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
Trending Videos
मृतकों की पहचान बावल मंडल के गांव खरखड़ी निवासी मनजीत उर्फ साहिल (25) और नितेश (23) के रूप में हुई है। दोनों युवक अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। ट्रक चालक फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
गांव खरखड़ी गांव के निवासी मंजीत मंगलवार की शाम चार बजे गांव के ही अपने दोस्त नितेश के साथ रेवाड़ी शहर की ओर आ रहे थे। इसी बीच खरसानकी गांव के निकट सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार मंजीत चला रहे थे, जबकि नीतेश उनके बगल में बैठे थे। हादसे के बाद मंजीत और नीतेश कार में बुरी तरह से फंस गए।
टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने दोनों युवकों को कार से निकालने का प्रयास किया लेकिन क्षतिग्रस्त होने के कारण कार की खिड़की को खोलने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों ने दोनों को बाहर निकालकर जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया, मंजीत की रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। जबकि नितेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
तालमेल का दिखा अभाव : हादसे के समय मौके पर पहुंचे लोगों की तरफ से भाड़ावास पुलिस चौकी को शिकायत कर दी गई थी, लेकिन देरी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि घटना स्थल को लेकर भाड़ावास चौकी व सेक्टर तीन पुलिस चौकी एक दूसरे के एरिया का मामला बताकर उलझी रही। करीब दो घंटे के इंतजार के बाद पुलिस पहुंची।
पुलिस ने दोनों मृतकों का शव पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। बुधवार को पोस्टमॉर्टम होगा। ट्रक चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। -शिव कुमार, एएसआई, भाड़ावास गांव चौकी

Comments are closed.