Accident In Sonipat, Seven Cattle Died After Being Hit By Shatabdi Express – Amar Ujala Hindi News Live

ट्रेन की चपेट में आए गोवंश
– फोटो : संवाद
विस्तार
सोनीपत में दिल्ली-अंबाला अपलाइन पर शुगर मिल के पास फ्लाईओवर के नीचे शनिवार सुबह तेज रफ्तार शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से करीब सात गोवंशों की मौत हो गई। हादसे में चार गोवंश घायल भी हो गए। घायलों को बड़वासनी के पास स्थित गोशाला में उपचार के लिए भेजा गया है। उधर सात में से दो गोवंश ट्रेन से टकराकर डाउन लाइन पर आ रही एचएनके सवारी गाड़ी की चपेट में आ गए।
गोवंशों के ट्रेन की चपेट में आने से दिल्ली-अंबाला रूट पर अप-डाउन दोनों लाइनों पर करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। मामले की सूचना ट्रेन के लोको पायलट ने जीआरपी व आरपीएफ को दी। दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। जीआरपी से जांच अधिकारी अजय कुमार व आरपीएफ से उप निरीक्षक महाबीर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे शुगर मिल के पास से गोवंशों के झुंड से कुछ गोवंश रास्ता तलाशते हुए रेलवे ट्रैक पर आ पहुंचे।
इस दौरान करीब पांच गोवंश अप लाइन पर दिल्ली से अंबाला की तरफ जा रही अमृतसर स्वर्ण जयंती शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12029 की चपेट में आकर कट गए। दो गोवंश शताब्दी ट्रेन से टकराकर डाउन लाइन पर आ रही एचएनके सवारी गाड़ी के सामने आकर कट गए। साथ ही चार गोवंश शताब्दी एक्सप्रेस की साइड लगने से घायल हो गए। घायलों को बड़वासनी के पास स्थित गोशाला में उपचार के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अप-डाउन लाइन करीब 1 घंटा प्रभावित
दिल्ली-अंबाला रूट पर सुबह अचानक गोवंश कटने के बाद अप-डाउन लाइन करीब एक घंटा प्रभावित रही। सुबह करीब 8:30 बजे हादसे के बाद 9:30 बजे तक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा। अमृतसर स्वर्ण जयंती शताब्दी एक्सप्रेस करीब आधा घंटा अपलाइन पर खड़ी रही। एचएनके सवारी गाड़ी डाउन लाइन पर खड़ी रही। इसके बाद ट्रेन संख्या 22429 पठानकोट एक्सप्रेस को सोनीपत स्टेशन, केडीएम सवारी गाड़ी को सांदल कलां स्टेशन के पास रोका गया। ट्रैक बाधित होने से दिल्ली-अंबाला रूट पर आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Comments are closed.