Accident: Vehicle Carrying Passengers From Jyotirmath To Badrinath Met With An Accident, Five People Injured – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Jun 4, 2025 ज्योतिर्मठ से बदरीनाथ जा रहा यात्रियों का वाहन मारवाड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एक परिवार के चार लोग और चालक घायल हो गए। घायलों में पति-पत्नी को गंभीर चोट आई हैं, जबकि उनका बेटा और बेटी को हल्की चोटें आई हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मंगलवार अपराह्न पुलिस को सूचना मिली कि मारवाड़ी के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई की तरफ जा गिरा। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर हादसा: देवप्रयाग में बस व टैक्सी की भीषण टक्कर, मची चीख पुकार वहां से गुजर रहे सेना के वाहन से घायलों को आर्मी अस्पताल में भेजा गया। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र रावत का कहना है कि दुर्घटना का कारण प्रथम दृष्टया सड़क खराब होना, सड़क पर क्रैश बैरियर न होना और चालक को नींद की झपकी आना है। घायलों का उपचार चल रहा है। घायलों में नीलम पत्नी राजीव शर्मा (46), राजीव शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा (56) दोनों को गंभीर चोट आई हैं। जबकि देवांश (22) पुत्र राजीव शर्मा व तान्या शर्मा (24) पुत्री राजीव शर्मा, चालक संजीव सभी निवासी गार्डन रोड थाना शोभापुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को सामान्य चोट आई हैं। यह भी पढ़ें First JPC meeting for ‘One Nation One Election’… Dec 23, 2024 Milk Tanker Overturned On The Road – Amar Ujala Hindi… Jul 21, 2024 Source link Like0 Dislike0 28293200cookie-checkAccident: Vehicle Carrying Passengers From Jyotirmath To Badrinath Met With An Accident, Five People Injured – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.