Accident Vehicle Fell Into A Ditch Near Rudraprayag-jawadi Bypass Youth Injured Rescued By Sdrf – Amar Ujala Hindi News Live

रुद्रप्रयाग-जवाड़ी बाईपास के पास हादसा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
जनपद-रुद्रप्रयाग-जवाड़ी बाईपास के पास एक वाहन खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और चार युवकों का रेस्क्यू किया। देर रात्रि को कोतवाली रुद्रप्रयाग के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को जवाड़ी बाईपास के पास एक वाहन खाई में गिरने की सूचना मिली थी।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम पोस्ट रतूड़ा से मुख्य आरक्षी प्रदीप रावत के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त कार, जिसमे चार लोग सवार थे, जवाड़ी बाईपास के पास अनियंत्रित होने के कारण लगभग 100 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन में से चारों घायलों को निकालकर प्राथमिक उपचार देकर स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर अस्पताल भिजवाया गया।
घायलों का विवरण;-
1- मुकेश सिंह पुत्र हयात सिंह ,उम्र – 25 वर्ष। (गम्भीर घायल) रेफर श्रीनगर बेस अस्पताल
2- आयुष पुत्र रमेश, उम्र – 17 वर्ष
3- आशिष पंवार पुत्र कृष्णा, उम्र -26 वर्ष
4- मयंक सिंह पुत्र अरविंद (गम्भीर घायल) रेफर श्रीनगर बेस

Comments are closed.