Accidents On Ganga Dussehra Seven Devotees Drowned At Different Ghats In Budaun – Amar Ujala Hindi News Live
बदायूं जिले में गंगा दशहरा पर अलग-अलग घाटों पर सात श्रद्धालु स्नान करते समय डूब गए। चार श्रद्धालुओं को बचा लिया गया। जबकि एक युवक की डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों ने उसके शव को नदी से बरामद किया है। एक किशोर व किशोरी का लापता है। दोनों की तलाश जारी है।

Comments are closed.