Accused Absconds After Stealing From House In Kapurthala Caught In Cctv – Amar Ujala Hindi News Live

कपूरथला में घर में हुई चोरी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
कपूरथला में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिन के उजाले में भी वारदात करने से नहीं कतराते। इसका ताजा उदाहरण कपूरथला के गांव फुलेवाल में देखेने को मिला। गांव में दोपहर की भरी धूप में एक चोर ने घर को निशाना बनाया। चोर घर में घुस कर लाखों रुपये के गहने और सामान पर हाथ साफ फरार हो गया।

Comments are closed.