
पकड़ा गया आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जानकारी के अनुसार गत 2 नवंबर को गोवर्धन पर्व पर टोडारायसिंह कस्बे में नगरपालिका प्रशासन की टीम माणक चौक क्षेत्र में सरकारी सेवा के तहत अग्निशमन वाहन का संचालन कर रही थी। इस दौरान आरोपियों ने टीम पर पटाखे फेंके।
टीम द्वारा समझाइश करने पर आरोपियों ने लोहे के डंडों, लकडी के टुकड़ों व अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में नगरपालिका के संविदा कर्मचारी रोहित जैन और पार्षद विनोद महावर को गंभीर चोटें आईं। रोहित जैन को सिर पर चार अलग-अलग जगह चोटें आईं जिनमें टांके लगाने पड़े।
पुलिस में नगरपालिका टोडारायसिंह के स्वास्थ्य निरीक्षक सिकन्दर द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार दमकल द्वारा सरकारी सेवाएं देने के दौरान 2 नवंबर रात को साढ़े ग्यारह बजे माणक चौक मे मुकेश खटीक गांगोलाव, अंकुश खटीक, पवन खटीक, नितेश खटीक, राहुल खटीक व अन्य 10-15 लोग दमकल पर पटाखे फेंकने लगे।
मना करने व समझाइश करने पर इन सभी ने लोहे के डण्डों, धारदार लोहे के हथियारों, लोहे के कड़ों व लकडियो से हमला कर दिया। इस हमले में नगर पालिका के संविदा कर्मचारी रोहित जैन पुत्र राजेश जैन व पालिका पार्षद विनोद महावर पुत्र बाबुलाल के गंभीर चोटें आईं। रिपोर्ट के अनुसार वहां उपस्थित लोगों द्वारा बीच बचाव कर उनकी जान बचाई गई। हमले में रोहित जैन के सिर में 4 अलग-2 जगह चोटें आईं, जिससे उसके चार जगह टांके लगाने पड़े।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया। पुलिस अधीक्षक केकड़ी, वन्दिता राणा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी रामचन्द्र सिह व वृताधिकारी वृत केकडी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए केकड़ी जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत टोडारायसिंह थानाधिकारी हरिराम के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुये वांछित मुख्य आरोपी 19 वर्षीय राहुल खटीक पुत्र रामप्रसाद खटीक को खटीकों का मोहल्ला, टोडारायसिंह से गिरफ्तार किया गया।
Comments are closed.