Accused Kidnapped Girl Student And Molested In Car For Four Hours In Lucknow Police Have Filed Case – Amar Ujala Hindi News Live

Fir demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
राजधानी लखनऊ में एक हफ्ते पहले कार सवार तीन युवकों ने 8वीं की छात्रा को अगवा कर लिया। आरोपी चार घंटे तक चलती कार में उससे छेड़छाड़ करते रहे। बाद में एक अस्पताल के पास छोड़कर भाग गए। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना पारा थाना इलाके की है। क्षेत्र के दूध कारोबारी ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी एक निजी स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा है। 28 अक्तूबर की सुबह पूर्वीदीन खेड़ा के पास कार सवार तीन युवकों ने उसे अगवा कर लिया। आरोपी चार घंटे तक उससे चलती कार में छेड़छाड़ करते रहे। विरोध पर आरोपियों ने पिटाई करके जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ेंः- योगी सरकार के नाम बड़ी उपलब्धि: टीबी की पहचान कर इलाज करने में प्रदेश को मिला पहला स्थान, पढ़ें पूरी खबर
सीसीटीवी कैमरा देखकर आरोपियों की पहचान की
इसके बाद आरोपी उसे एक अस्पताल के पास छोड़कर भाग गए। पीड़ित छात्रा किसी तरह घर पहुंची। परिजन को घटना के बारे बताया। परिजन ने शिकायत पुलिस से की। इसके बाद निजी अस्पताल पहुंचे। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान की।
यह भी पढ़ेंः- UP News: मुंबई से महंगा बिका दिल्ली की उड़ान का टिकट, लखनऊ एयरपोर्ट पर उमड़ी यात्रियों की भीड़
पुलिस ने दर्ज किया केस
इनकी पहचान पारा निवासी फारुख, जीशान और राजा के रूप में हुई। फारुख की ससुराल छात्रा के घर के सामने ही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। छात्रा का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा। अभी सभी आरोपी फरार हैं।

Comments are closed.