Accused Of Murder Of Jewelery Businessman Absconding In Rohitsa Ex Bjp Mla Lalan Met Victim’s Family – Amar Ujala Hindi News Live
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायक ललन पासवान ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि वे पुलिसकर्मियों की निष्क्रियता की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे।

पीड़ित परिवार से मिले भाजपा के पूर्व विधायक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोहतास जिले के बड्डी थाना क्षेत्र में 22 अगस्त को थाने से महज चंद गज की दूरी पर हुई ज्वेलरी कारोबारी की हत्या के बाद इलाके में अब भी सनसनी फैली हुई है। भाजपा नेता और चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान वे गुस्से में नजर आए, उन्होंने अपनी ही सरकार के प्रशासन की कड़ी आलोचना की। उन्होंने रोहतास एसपी की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि घटना के कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जबकि पीड़ित परिवार और ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है।
हत्या के आरोपी अब तक फरार
दरअसल, 22 अगस्त की देर शाम आलमपुर से अपनी ज्वेलरी दुकान बंद कर घर लौट रहे सिकुही निवासी सूरज सोनी की हत्या कर दी गई थी। बदमाश उनसे साने-चांदी के आभूषण और नगदी लूटकर फरार हो गए थे। थाने से कुछ दूरी पर हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई थी। घटना के अगले दिन आक्रोशित लोगों ने शव सड़क पर रखकर थाने का घेराव कर दिया था। इस दौरान पुलिस और प्रर्दशनकारियों के बीच हुई झड़प में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हो गए थे।
सीएम से करेंगे शिकायत
पूर्व विधायक ललन पासवान ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि वे पुलिसकर्मियों की निष्क्रियता की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे।

Comments are closed.