Accused Of Robbery At Petrol Pump Arrested, Employee Turned Out To Be The Main Accused In Damoh – Damoh News

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के पथरिया क्षेत्र में नगर की बाहरी सीमा पर संचालित टंडन पेट्रोल पंप पर हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। 25 अक्तूबर की रात हुई सवा लाख रुपए की लूट में पेट्रोल पंप का कर्मचारी ही शामिल था। उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी, जिसने अन्य कर्मचारियों को नींद की गोलियां खिलाकर इस घटना को अंजाम दे दिया था।
पुलिस ने सोमवार को इस मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पंप के कर्मचारी धीरज पटेल को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर सूरज पटेल, उमेश पटेल और टीकाराम पटेल को भी पकड़ा है। आरोपियों के पास से लूटे गए 61 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में पंप के कर्मचारी और आरोपी धीरज पटेल ने बताया कि 25 अक्तूबर की शाम 7 बजे दोस्त सूरज पटेल, उमेश पटेल और पथरिया के रहने वाले टीकाराम पटेल के साथ मिलकर साजिश रची। उसने दोस्तों को बता दिया था कि रात 12 बजे तक उसकी ड्यूटी है। इस दौरान दिन भर हुई बिक्री का कैश उसके पास रहेगा उसे आकर ले जाना।
खाने में मिला दीं नींद की गोलियां
आरोपी धीरज पटेल ने दो साथी कर्मचारी मोहन पटेल और खिलान पटेल के खाने में शाम को नींद की गोलियां मिला दीं, जिससे उनकी नींद लग गई। इसके बाद आरोपी के दोस्त कार क्रमांक एमपी 20 बीए 7267 लेकर पहुंचे धीरज ने सवा लाख रुपए दे दिए। इसके बाद मनगढ़ंत कहानी बना दी। पुलिस को इ बताया कि आरोपियों ने पेट्रोल भरवाने के नाम पर शटर खुलवाया। मुंह में कट्टा रखकर पैसे लूट ले गए। हालांकि पुलिस शुरू से ही कर्मचारी पर ही संदेह कर रही थी और पूछताछ में उसने हकीकत बता दी। इस कार्रवाई में पथरिया थाना प्रभारी सुधीर बेगी और उनकी टीम की प्रमुख भूमिका रही।

Comments are closed.