Accused Tariq Shop Sealed Who Misdeeds With Seven-year-old Girl In Budaun – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी तारिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के उसैहत में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी तारिक की पूरे मोहल्ले में दबंगई चलती है। उसके पिता ईंट भट्ठा कारोबारी हैं। रुपयों का घमंड और घर में लाइसेंसी हथियारों का डर दिखाकर पहले भी आरोपी इसी बच्ची के साथ छेड़खानी कर चुका है। एसएसपी का कहना है कि आरोपी परिवार के लाइसेंस रद्द कराए जाएंगे। वहीं आरोपी की दुकान को सील कर दिया गया है।
आरोपी के पिता के पास दो ईंट भट्ठे व एक मैरिज हॉल है। आरोपी स्टेशनरी की दुकान चलाता है। उसके घर में पिस्टल व राइफल के लाइसेंस हैं। इन हथियारों के दम पर आरोपी मोहल्ले में दबंगई दिखाता था।
लोगों के मुताबिक तारिक पहले भी कई युवतियों के साथ छेड़छाड़ कर चुका है, लेकिन डर के चलते लोग आगे नहीं आए। जिस बच्ची के साथ आरोपी तारिक अंसारी ने रविवार की शाम दुष्कर्म किया उससे बीते रक्षाबंधन पर भी छेड़छाड़ की थी।
पीड़ित बच्ची ने बताया कि रक्षाबंधन वाले दिन उसने टॉफी देने के बहाने अपनी दुकान पर बुलाया था। इसके बाद छेड़छाड़ की थी। बाद में तमंचा दिखाकर कहा था कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा।

Comments are closed.