Accused Woman Increased Socializing By Organizing Kitty Party And Then Duped Them Of 14 Lakh In Lucknow – Amar Ujala Hindi News Live

woman crime demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी लखनऊ में इंदिरा नगर निवासी नेहा गाडरू ने महिला व उसके परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि महिला ने खुद को आईएएस अफसर की पत्नी बताया। फिर किटी पार्टी कर मेलजोल बढ़ाया और 14 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों पर अन्य महिलाओं से भी डेढ़ करोड़ रुपये ऐंठने का आरोप है।
नेहा के मुताबिक दो साल पहले उनकी मुलाकात समारोह में बाल विहार कॉलोनी निवासी रश्मि सिंह, उनके पति अशोक सिंह, बच्चों गरिमा व गौरव से हुई थी। उसने एक किटी पार्टी ग्रुप भी बनाया। इसमें वह और अन्य महिलाएं शामिल थीं।
एमबीबीएस कराने के लिए रकम मांगी

Comments are closed.