Action By Cm Flying In Sonipat, Medical Store Operator Selling Banned Medicines In Car – Amar Ujala Hindi News Live

सीएम फ्लाइंग की टीम
– फोटो : संवाद
विस्तार
सोनीपत में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने गांव बैंयापुर में छापा डालकर मेडिकल स्टोर संचालक की कार से प्रतिबंधित दवाएं बरामद की है। दवाओं को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामले में ड्रग कंट्रोलर को साथ लेकर कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव बैंयापुर में मेडिकल स्टोर संचालक प्रतिबंधित दवाएं बेच रहा है।
जिस पर तुरंत टीम तैयार की गई। मामले में ड्रग कंट्रोलर को साथ लेकर छापा डाला गया। टीम ने मेडिकल स्टोर के अंदर जांच की तो वहां कोई आपत्तिजनक दवा नहीं मिली। जिसके बाद सूचना देने वाले ने टीम को बताया कि मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी कार के अंदर प्रतिबंधित दवाएं है। जिस पर टीम ने संचालक की कार को खुलवाकर जांच की तो उसके अंदर से प्रतिबंधित दवाएं मिली।
डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि दवाओं को कब्जे में लेकर गिनती की जा रही है। करीब 800 गोलियां बरामद हुई है। मामले में पुलिस टीम ड्रग एक्ट और एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करेगी। पुलिस टीम मामले में पूछताछ करेगी कि प्रतिबंधित दवा कहां से लेकर आता है। दवा बेचने वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी।
पथरी या तेज दर्द में देता था दवा
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम का कहना कि मामले में पकड़े गए दीपांशु ने बताया है कि वह इन दवाओं का प्रयोग पथरी के दर्द वाले मरीज के लिए करता था। साथ ही कोई तेज दर्द होने की दवा लेने आता था तो उसे यह दवाई देता था।

Comments are closed.