
अभिनेता आशीष विद्यार्थी
– फोटो : संवाद
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता आशीष विद्यार्थी अपनी धर्मपत्नी रूपाली सहित शुक्रवार को सोलन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जहां एक ओर सोलन बाजार में खरीदारी की, वहीं कालका शिमला विश्व धरोहर रेललाइन के इतिहास के बारे भी इतिहास जाना। सोलन रेलवे स्टेशन मास्टर दिनेश शर्मा से उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के समय में किस तरह से ट्रेन को एक से दूसरे स्टेशन तक सिग्नल दिया जाता था और अब क्या बदलाव आया है, इस प्रकिया को जाना। वह करीब आधे घंटे सोलन रेलवे स्टेशन पर रूके।
उसके पश्चात उन्होंने सोलन मालरोड़ पर लगी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की और ग्रामीण उत्पाद भी खरीदे। साथ ही एसएसजी महिलाओं के साथ फोटो भी खिंचवाए। इससे महिलाएं काफी उत्साहित दिखीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सोलन की मशहूर मिठाइयों और व्यंजनों को साझा किया। आशीष विद्यार्थी की बीते 5 जुलाई को नई फिल्म किल देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। वह फिल्म को लेकर भी काफी उत्साहित दिखे। फिल्म के रिलीज होने के बाद वह छुट्टियां बिताने हिमाचल आए हैं। वह सोलन के सुबाथू के समीप अपने के मित्र के घर ठहरे हुए हैं।

Comments are closed.