Actor Paresh Rawal Shot Several Scenes For Film ‘the Taj Story’ Based On Taj Mahal – Amar Ujala Hindi News Live

फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ की शूटिंग का दृश्य
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित ताजमहल पर आधारित फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ की शूटिंग में सोमवार को हुई। अभिनेता परेश रावल ने ताज के रॉयल गेट पर कई दृश्यों की शूटिंग की। वह फिल्म में गाइड के किरदार में हैं। उन्होंने शूटिंग से पहले ताज में पर्यटकों के साथ गाइडों का व्यवहार, उनकी बातें और अंदाज को देखा। उसी के अनुरूप सीन में वैसे ही अंदाज में बयां किया।
‘द ताज स्टोरी’ की शूटिंग तीन दिन से आगरा में चल रही है। ताजमहल के गाइडों पर आधारित फिल्म की शूटिंग दशहरा घाट, ताजगंज के कटरों के बाद सोमवार को ताजमहल के अंदर हुई। यहां रॉयल गेट पर अभिनेता परेश रावल गाइड की भूमिका में नजर आए। वह पर्यटक परिवार को ताज दिखाते हुए कहानी बयां कर रहे थे।
Comments are closed.