Adg Dig Took Meeting With Police Officers Over Sawan And Moharram In Bareilly – Amar Ujala Hindi News Live – Up:सावन और मोहर्रम से पहले पुलिस अफसरों ने परखी तैयारी, बरेली जोन के एडीजी बोले उत्तरप्रदेश By On Jun 25, 2025 बरेली मंडल के जिलों के पुलिस अधीक्षक मंगलवार को शहर में थे। उन्होंने पहले डीआईजी के साथ मंडलीय अपराध समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया, फिर जोन कार्यालय में एडीजी की बैठक में शामिल हुए। दोनों अफसरों ने एसपी को श्रावण मास, कांवड़ यात्रा और मोहर्रम सकुशल कराने के निर्देश दिए। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि त्योहारों से पहले हर थाने पर त्योहार रजिस्टर का अवलोकन कर लिया जाए। सभी थाना क्षेत्र में शांति समितियों व धर्मगुरुओं की बैठक कर ली जाए। जोन के सभी नौ जिलों के पुलिस प्रभारी ध्यान रखें कि किसी स्थिति में नई परंपरा नहीं पड़ने दी जाए। ऐसे स्थानों को चिह्नित कर लिया जाए जहां पहले विवाद हुआ हो। बड़े अधिकारी खुद ऐसी जगह जाएं। यह भी पढ़ें- मदरसे के छात्र से दरिंदगी: फोन से खुली नबी हसन की काली करतूत… मिले 40 अश्लील वीडियो; पीड़ित ने बताई आपबीती डीआईजी बोले- साइबर अपराध पर भी रखें निगरानी डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि टॉप-10 अपराधियों और सक्रिय गैंगस्टरों पर सीधी कार्रवाई हो और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत सख्त धाराएं लगाई जाएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही पर संबंधित अफसर की जिम्मेदारी तय की जाएगी। डीआईजी ने साइबर थानों की क्षमता बढ़ाने और तकनीकी जांच टीमों को मजबूत करने के भी निर्देश दिए। यह भी पढ़ें Congress Candidate Yamini Will Be Able To Contest Elections… Jan 11, 2025 MSME को 3 साल तक मिलेगी गैर-कर लाभ की सुविधा Oct 20, 2022 Source link Like0 Dislike0 29505400cookie-checkAdg Dig Took Meeting With Police Officers Over Sawan And Moharram In Bareilly – Amar Ujala Hindi News Live – Up:सावन और मोहर्रम से पहले पुलिस अफसरों ने परखी तैयारी, बरेली जोन के एडीजी बोलेyes
Comments are closed.