Administration Stopped Dog Racing In Jagraon People Protest And Block Highway – Amar Ujala Hindi News Live – पंजाब में कुत्तों की रेस पर विवाद :प्रशासन ने रुकवाई दौड़ तो भड़के लोग, हाईवे किया जाम, बोले

कुत्तों की रेस
– फोटो : अमर उजाला (फाइल)
विस्तार
पंजाब में कुत्तों की दौड़ लोगों के लिए एक खेल है। लुधियाना के जगरांव में इस खेल को लेकर विवाद छिड़ गया। जगरांव के गांव कमालपुरा में चल रहे चार दिवसीय खेल टूर्नामेंट में कुत्तों की दौड़ को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। कलगीधर स्टेडियम में 78वें टूर्नामेंट की शुरुआत में ही जब आयोजकों ने कुत्तों की दौड़ करवानी चाही, तो प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे गैर-कानूनी बताते हुए रोक दिया।

Comments are closed.