Administration’s Bulldozer Moved Inside The Old Collectorate, Illegal Encroachment Was Removed. – Damoh News

जेसीबी से हटाया जा रहा अतिक्रमण
विस्तार
दमोह के पुराने कलेक्ट्रेट कार्यालय के अंदर फैले अवैध अतिक्रमण को बुधवार दोपहर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में हटाया गया। नगर पालिका का अमला यहां जेसीबी लेकर पहुंचा और सड़क पर रखे अवैध टपरों को एक-एक कर हटा दिया गया।
बता दें कि जिला न्यायालय के पास में पुराना कलेक्ट्रेट परिसर है। जहां एक समय में कलेक्ट्रेट का संचालन होता था, लेकिन पिछले कई वर्षों से नए कार्यालय भवन में कलेक्ट्रेट संचालित हो रही है। इस पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में आज भी कई शासकीय कार्यालय संचालित होते हैं, लेकिन यहां अवैध तरीके से स्टांप बेचने वाले लोगों ने अतिक्रमण कर लिया गया था। इसके साथ ही कई अवैध टपरे रखकर उनमें फोटो कॉपी मशीन रखकर दुकानों का संचालन भी किया जा रहा था। बुधवार दोपहर कलेक्टर के निर्देशन में नगर पालिका का अमला जेसीबी लेकर पहुंचा। इस दौरान कई लोगों ने अपने टपरे खुद ही हटा लिए और जो पक्का अतिक्रमण था उसे जेसीबी की सहायता से हटाया गया।
पुराने कलेक्ट्रेट परिसर वर्तमान में महिला बाल विकास,आबकारी, बीईओ कार्यालय, जनपद कार्यालय के साथ अन्य कार्यालय संचालित होते हैं। यहां अधिकारियों की आवाजाही कम रहती है इसी कारण बड़ी संख्या में यहां टपरे रखकर अतिक्रमण किया गया था।

Comments are closed.