After Hitting School Girl Driver Drove The Dumper On Narrow Road See Video – Amar Ujala Hindi News Live

हादसे के बाद बाइक सवारों ने किया डंपर का पीछा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के आंवला में भूतेश्वर मंदिर के समीप रामनगर मार्ग पर डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार हाईस्कूल की छात्रा गंभीर घायल हो गई। हादसे के बाद डंपर लेकर चालक फरार हो गया। बाइक सवारों ने करीब 10 किलोमीटर तक डंपर का पीछा किया, लेकिन चालक को नहीं पकड़ सके। हालांकि युवकों ने डंपर का नंबर नोट कर लिया है।

Comments are closed.