After Listening To The Budget, People Said That This Is A Historic Budget, The Middle Class Is Doing Very Well – Khandwa News

बजट के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
– फोटो : PTI
देश की संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किया गया। इस बजट में सबसे खास बात यह रही कि टैक्स स्लैब को 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख कर दिया गया है। सरकार का यह कदम मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बेहद खास माना जा रहा है। वहीं, इस बजट में किसानों, व्यापारियों और एमएसएमई के लिए भी कई प्रावधान किए गए हैं। केसीसी की लिमिट बढ़ाने के साथ ही कॉटन मिशन और तिलहन को लेकर भी अहम घोषणाएं की गई हैं, जिससे किसान काफी खुश हैं। इस पूरे बजट को लेकर खंडवा के व्यापारी, किसान और आम लोग क्या सोचते हैं, जानिए।

Comments are closed.