Agar Malwa:मोल्याखेड़ी में प्रसाद खाने से 40 लोग बीमार,15 की हालत गंभीर, सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती – Agar Malwa: 40 People Ill After Eating Prasad In Molyakhedi 15 In Critical Condition Admitt To Civil Hospital

बीमारों को अस्पताल लेकर जाते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगर जिले की नलखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव मोल्याखेड़ी में सोमवार रात को स्थानीय शिव मंदिर से महादेव की सवारी निकाली जा रही थी, इसी दौरान भांग मिला प्रसाद का सेवन करने से सवारी में शामिल हुए लगभग 35 से 40 श्रद्धालु बीमार हो गए, इनमें से 15 की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें नलखेड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर भी स्वास्थ्य अमले ने बीमार लोगों के उपचार की व्यवस्था की। घटना रात 9:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. विजय यादव ने बताया कि मोल्याखेड़ी में सोमवार को शिवजी की सवारी निकाली जाने के दौरान यह घटना घटित हुई है। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया और वहां से गंभीर बीमार 15 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद नलखेड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है। फिलहाल सभी बीमार लोगों की स्थिति सामान्य है।

Comments are closed.