Agar Malwa: Protest Against Objectionable Remarks Of Bjp Leaders On Rahul Gandhi In Agar – Agar Malwa News – Agar Malwa: राहुल गांधी पर bjp नेताओं की आपत्तिजनक टिप्पणी से कांग्रेस में आक्रोश, कहा
मध्यप्रदेश के आगर जिले में 17 सितंबर को आगर ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा कोतवाली थाने में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए संबंधित भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। कांग्रेसियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि लोकसभा नेता प्रतिपक्ष माननीय राहुल जी गांधी के विरूद्ध बुलढाना विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक संजय भाव गायकवाड ने सोशल मीडिया अपत्तिजनक पोस्ट किया है। उन्होंने राहुल गांधी की जीभ काटने वालों की 11 लाख रुपये की सुपारी दी है, जिससे राहुल गांधी जी की जान को खतरा उत्पन्न हो गया है। इसी प्रकार केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिद्ध एवं उ.प्र. सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने भी प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी को आतंकवादी बताया है जो नेता प्रतिपक्ष के सम्मान को ठेस पहुंचने जैसा है।
अत्त. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आगर के नेतृत्व में सभी कांग्रेस के कार्यकर्तागण थाना प्रभारी महोदय से निवेदन करते हैं कि संजय गायकवाड, रवनीत बिट्टू, रघुराज सिंह इन्होंने मिलकर बहुत ही सुनियोजित ढंग से गंभीर हमला करने संबंधी बयान दिए हैं। इस कारण इनके विरूद्ध FIR दर्ज की जाए। यदि उक्त लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज नहीं की गई तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आगर द्वारा व्यापक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदारी थाना प्रभारी थाना कोतवाली आगर की रहेगी।
वही मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस पदाधिकारी ने कहा की,जिस तरह से भाजपा के इन नेताओ के बयान सामने आए है,ऐसा प्रतीत हो रहा है कि,राहुल गांधी की जान को खतरा है और मुझे लगता है कि,जैसे पहले गोडसे जैसे लोगो ने गांधी जी को मारा है,उनके पिता की हत्या की गई है,ऐसे ही बीजेपी अब एक और गांधी को मारना चाहती है और हमे तो यहां 3_3 गोडसे नजर आ रहे है,लेकिन कांग्रेस ऐसा होने नही देगी हम उनके लिए अपना एक एक कतरा बहा देंगे

Comments are closed.