Agra Air Is Better On Sameer App Bad On Smart Sensors Grap-1 Not Implemented – Amar Ujala Hindi News Live

ताजमहल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हवा चलने और धूप खिलने से प्रदूषण स्तर में बुधवार को कमी आई। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों में आगरा की हवा बेहतर हो गई। इससे ग्रैप-1 का पहला चरण लागू नहीं हो पाया। वहीं, स्मार्ट सिटी के आंकड़ों में 14 चौराहों की जगह चार चौराहों पर एक्यूआई 400 के पार रहा, जबकि अन्य जगहों पर यह 200 से 300 के बीच ही दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के समीर एप और स्मार्ट सिटी के एक्यूआई के बीच तीन से चार गुने का अंतर है।
संजय प्लेस स्वच्छ से फिर हुआ खराब
पानी के छिड़काव का मामला सामने आने से पहले संजय प्लेस मॉनिटरिंग सेंटर पर हवा की गुणवत्ता अन्य पांचों केंद्रों से बेहतर थी, जबकि दयालबाग, शाहजहां पार्क जैसे हरे भरे क्षेत्रों में संजय प्लेस से ज्यादा प्रदूषण ज्यादा दर्ज हो रहा था। तीन दिन तक बंद रहने के बाद जब दोबारा संजय प्लेस स्टेशन चालू किया गया तो संजय प्लेस में सबसे ज्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया, जबकि अन्य जगहों पर प्रदूषण स्तर में कमी पाई गई। तीन दिन तक बंद रहे स्टेशन के आंकड़े एकदम से बदल गए।
बुधवार को सुधार का दावा
जगह एक्यूआई
मनोहरपुर 85
रोहता 134
संजय प्लेस 225
आवास विकास 111
शाहजहां पार्क 103
शास्त्रीपुरम 119
चौराहों पर सांस लेना दूभर
जगह एक्यूआई
राजेश्वर मंदिर 434
पुरानी मंडी 401
सुल्तानपुरा 467
सिकंदरा चौराहा 401
संजय प्लेस 193
मंटोला 205

Comments are closed.