
दुनिया की पहली एआई मूवी
क्या आपने कोई ऐसी मूवी देखी है, जिसमें न कोई एक्टर है, न कोई एक्ट्रेस और न ही कोई जीवित कैरेक्टर? कन्नड़ सिनेमा ने दुनिया का पहला AI मूवी बनाया है, जिसमें कोई भी जीवित कैरेक्टर नहीं है। AI के जरिए बनाए गए इस मूवी को एस नरसिंहमामूर्ति ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने अपने इस मूवी का नाम ‘LOVE YOU’ रखा है और इसे एक डिजिटल मार्वल बताया है। एआई द्वारा बनाए गए इस मूवी की खास बात यह है कि इसमें काम करने वाले एक्टर बिलकुल असली इंसानों की तरह लगते हैं।
AI का कमाल
अपनी इस AI द्वारा बनाई गई मूवी के बारे में बताते हुए डायरेक्टर नरसिंहमामूर्ति ने बताया कि इसकी हर फ्रेम, गाने, डायलॉग, कैरेक्टर एनिमेशन, लिप सिंक और कैमरा मूवमेंट को आर्टफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए बनाया गया है। इस मूवी को बनाने में एआई इंजीनियर नूतन का हाथ है, जिसने मूवी के लिए कोडिंग की है। वहीं, इस मूवी के क्रिएटिव का काम सुंदर राज गुंडूराव ने देखा है।
बता दें कि किसी मूवी को बनाने के लिए एक्टर और एक्ट्रेस के साथ-साथ सैकड़ों लोगों की एक पूरी टीम काम करती है। AI द्वारा बनाए गए इस मूवी को महज कुछ लोगों ने मिलकर तैयार कर लिया। इसमें न तो एक्टर और न ही एक्ट्रेस की जरूरत पड़ी। न ही किसी लोकेशन पर जाकर इंडोर या आउटडोर शूट करना पड़ा। यह सब काम एआई ने किया है।
95 मिनट का रनटाइम
AI द्वारा बनाई गई इस मूवी का रनटाइम 95 मिनट का है और इसमें 12 ऑरिजिनल गाने हैं। इन गानों को भी एआई के द्वारा ही जेनरेट किया गया है। इस मूवी को देखकर आपको मशीन और इंसानों की क्रिएटिविटी में कोई भी फर्क नजर नहीं आएगा। ‘LOVE YOU’ मूवी में इस्तेमाल किए गए लोकेशन, इमोशन पैक्ड सीन और कई पहलुओं को देखने के बाद आपको लगेगा ही नहीं कि इसे एआई ने क्रिएट किया है।
इस AI मूवी को हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से सर्टिफेट प्राप्त हुआ है। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट अभी कंफर्म नहीं की है। जल्द ही, इसे देशभर के थिएटर में रिलीज किया जा सका है। इस मूवी के डायरेक्टर का कहना है कि हम ऐसे युग में जी रहे हैं जहां स्टोरीटेलिंग और टेक्नोलॉजी को-एक्जिस्ट ही नहीं को-क्रिएट भी कर सकते हैं। यह स्टोरीटेलिंग का एक नया आयाम सेट करेगा।
यह भी पढ़ें – भारतीय वैज्ञानिकों ने किया कमाल, बनाया सिलिकॉन से भी छोटा चिप
