AIR INDIA ने आज इतनी फ्लाइट्स कर दी कैंसिल, जानें कहां की हुई रद्द, क्रैश की घटना के बाद मेंटेनेंस पर जोर
एयर इंडिया ने शुक्रवार को 8 फ्लाइट कैंसिल कर दी। एयर इंडिया ने बताया कि रखरखाव और परिचालन संबंधी कारणों से फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है। ANI की खबर के मुताबिक, एयर इंडिया की दुबई से चेन्नई जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें AI906, दिल्ली से मेलबर्न जाने वाली AI308, मेलबर्न से दिल्ली जाने वाली AI309, दुबई से हैदराबाद जाने वाली AI2204 और पुणे से दिल्ली जाने वाली घरेलू उड़ानें AI874, अहमदाबाद से दिल्ली जाने वाली AI456, हैदराबाद से मुंबई जाने वाली AI-2872 और चेन्नई से मुंबई जाने वाली AI571 को रद्द कर दिया गया है। माना जा रहा है कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे से सबक लेते हुए एयरलाइन इन विमानों की समीक्षा करेगी।
वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है एयर इंडिया
खबर के मुताबिक, एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों के लिए जल्द से जल्द अपने गंतव्यों तक उड़ान भरने के लिए ग्राउंड पर उसकी टीमें वैकल्पिक व्यवस्था कर रही हैं। एयरलाइन ने कहा कि उसने यात्रियों को रद्दीकरण या मानार्थ पुनर्निर्धारण पर पूर्ण रिफंड की पेशकश भी की है।
खबर अपडेट जारी है….

Comments are closed.