Air Service For Badrinath And Kedarnath From Tomorrow Chardham Yatra 2025 – Rishikesh News – Rishikesh:बदरीनाथ उत्तराखंड By On May 2, 2025 यह भी पढ़ें Tarn Taran Dc Pa Arrested For Taking Rs 20 Thousand Bribe… Nov 8, 2024 RDX से भरा टैंकर जा रहा गोवा, 2 पाकिस्तानी सवार; मुबंई पुलिस… Jul 23, 2023 शनिवार से जौलीग्रांट स्थित हेलिपैड से दो धामों के लिए एमआई 17 हेलिकॉप्टर उड़ान भरेगा। इसके लिए संबंधित कंपनी ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हेलिकॉप्टर जौलीग्रांट पहुंच गया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं रुद्राक्ष एविएशन का हेलिकॉप्टर शनिवार से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए उड़ान भरेगा। मौसम ठीक रहा तो शनिवार सुबह करीब सात बजे जौलीग्रांट हेलिपैड से कुल 20 श्रद्धालु दो धामों के लिए रवाना होंगे। दर्शन के बाद इतने की श्रद्धालु वापस आएंगे। कंपनी की एक दिन में दो फेरे लगाने की योजना है। कंपनी श्रद्धालुओं को दो पैकेज के अंतर्गत यात्रा कराएगी। जिसमें एक ही दिन में वापसी और रात्रि विश्राम की सुविधा दी जाएगी। फिलहाल कंपनी ने बीस जून तक के लिए 80 प्रतिशत तक की बुकिंग कर ली है। ये भी पढ़ें…Uttarakhand Weather: मौसम ने करवट बदली; बदरीनाथ-केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी, फिर लौटी ठंड रुद्राक्ष एविएशन के प्रबंधक पीके छाबरी ने बताया कि हेलिकॉप्टर शनिवार से दो धामों के लिए उड़ान भरेगा। इसके लिए कर्मचारी और हेलिकॉप्टर जौलीग्रांट पहुंच चुके हैं। हेलिपैड के चारों तरफ रस्सियों की बैरिकेंडिंग, फायर उपकरण और उड़ान से संबंधित चीजों को लगा दिया गया है। Source link Like0 Dislike0 26776800cookie-checkAir Service For Badrinath And Kedarnath From Tomorrow Chardham Yatra 2025 – Rishikesh News – Rishikesh:बदरीनाथyes
Comments are closed.