एयरटेल रिचार्ज प्लान
Airtel ने हाल ही में TRAI की आदेश के मुताबिक 365 दिन और 84 दिन की वैलिडिटी वाले दो बिना डेटा वाले रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान के अलावा भी एयरटेल के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान है, जिसमें यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ डेटा भी ऑफर किया जाता है। एयरटेल का यह प्लान देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है। आइए, जानते हैं एयरटेल के 365 दिन वाले इस सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में…
2249 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान 2,249 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ दिया जाता है। एयरटेल के 365 दिन वाले इस सस्ते प्लान में यूजर्स को पूरे साल भर के लिए 30GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। डेटा यूज करने के लिए कोई डेली लिमिट नहीं है। कंपनी के वॉइस ओनली प्लान की तरह ही इसमें भी यूजर्स को कुल 3,600 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा।
इस प्लान के अलावा एयरटेल के पास 90 दिन वाला भी एक सस्ता प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग के साथ डेली 1.5GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान 929 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में यूजर्स को इसके अलावा Airtel XStream Play का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिसमें वो 22 से ज्यादा OTT ऐप्स के फ्री शोज देख सकेंगे।
Jio का 365 दिन वाला प्लान
जियो के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाले दो रिचार्ज प्लान हैं। ये प्लान 3,599 और 3,999 रुपये की कीमत में आते हैं। इन दोनों प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। इन दोनों यूजर्स को डेली 2.5GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। वहीं, 3,999 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को Fancode का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है।
यह भी पढ़ें – DeepSeek के चक्कर में बुरी तरह फंसा Perplexity AI, अब CEO को देनी पड़ी सफाई

Comments are closed.