Airtel Recharge Plan
Airtel ने भी जुलाई में अपने मोबाइल टैरिफ महंगे कर दिए हैं। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के लाखों यूजर्स ने जुलाई से अपना नंबर बंद कर लिया है। प्लान महंगा होने के बाद खास तौर पर यूजर्स ने अपने सेकेंडरी सिम को बंद कर दिया है, जिसकी वजह से निजी कंपनियों के लाखों यूजर्स कम हुए हैं। सबसे ज्यादा 80 लाख यूजर्स Jio के कम हुए हैं। महंगे प्लान के बीच Airtel के पास 90 दिन की वैलिडिटी वाला एक रिचार्ज है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं।
Airtel का 90 दिन वाला प्लान
एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान 929 रुपये में आता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें 90 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इसके अलावा यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। कंपनी अपने यूजर्स को फ्री Airtel Xstream ऐप का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है, जिसमें उन्हें SonyLIV, Lionsgate Play, Eros Now जैसे OTT के कॉन्टेंट एक्सेस करने को मिलेंगे।
इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा का लाभ मिलता है। इस तरह से कुल 135GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS और Airtel Wynk फ्री हैलो ट्यून्स का भी लाभ दिया जाएगा। डेली 100 फ्री SMS खत्म होने के बाद यूजर्स से हर लोकल मैसेज के लिए 1 रुपये और STD मैसेज के लिए 1.5 रुपये चार्ज किया जाएगा।
Jio और BSNL के प्लान
Jio अपने यूजर्स को 899 रुपये में 90 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। हालांकि, जियो के इस प्लान में यूजर्स को OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस नहीं मिलेगा। इसमें यूजर्स को डेली 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा 20GB एक्स्ट्रा डेटा का भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा पूरे देश में फ्री नेशनल रोमिंग, डेली 100 फ्री SMS जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। वहीं, BSNL के पास 90 दिन वाला कोई प्लान नहीं है।
यह भी पढ़ें – SBI यूजर्स दें ध्यान, ATM के टेक्निकल ग्लिच का हैकर्स उठा रहे फायदा, डेबिट कार्ड्स से लाखों रुपये की चोरी

Comments are closed.