ऐप पर पढ़ें
महाराष्ट्र में अगले कुछ महीनों में ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले लोकसभा इलेक्शन में एनडीए के तीन दलों भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी में सीट बंटवारे को लेकर लंबी खींचतान चली थी। इस बार अजित पवार सीट बंटवारे को लेकर अनोखा फॉर्मूला दे रहे हैं। वह कह रहे हैं कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों का सर्वे कराएगी। उनसे पहले एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा भी सर्वे कराने का ऐलान कर चुकी हैं। अब अजित पवार का कहना है कि तीन सर्वे हो रहे हैं। यदि दो सर्वे किसी सीट पर एक दल को मजबूत बताते हैं तो वहां उसे ही टिकट मिलना चाहिए।
अजित पवार खेमा पहले ही दावा कर चुका है कि उन्हें कम से कम 60 सीटें मिलनी चाहिए। वहीं एकनाथ शिंदे गुट भी करीब सवा सौ सीटों की मांग कर चुका है। इस पर देवेंद्र फडणवीस ने पिछले दिनों कहा था कि सीट बंटवारे में ताकत को आंका जाएगा। राज्य में भाजपा सबसे मजबूत पार्टी है। वहीं इस पर अब अजित पवार सर्वे वाला तर्क दे रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राज्य की 288 सीटों पर उम्मीदवारों को परखने जा रही है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपने आंतरिक सर्वे के आधार पर महागठबंधन के कई उम्मीदवारों का टिकट काट दिया था। इसलिए एनसीपी ने भी राज्य भर में एक सर्वेक्षण कराने का फैसला किया है।
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि हर कोई अपने हिसाब से सर्वे करेगा। तीनों के सर्वे सामने रखेंगे और दो सर्वे एक तरफ चले जाएंगे तो हमारी दावेदारी होगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनसीपी को महज रायगढ़ की एक सीट पर ही जीत मिली थी। हालांकि अजित पवार खेमा अब उस हार को भुलाकर विधानसभा इलेक्शन की तैयारी में जुट गया है। बारामती में एक बड़ी रैली करने के बाद एनसीपी चुनाव में उतरने जा रही है। एनसीपी का कहना है कि हम हर सीट का सर्वे कराएंगे। इस सर्वे के नतीजे एनडीए की मीटिंग में रखे जाएंगे। फिर वहां यदि किसी एक सीट पर दो सर्वे एक ही बात कहेंगे तो उसके आधार पर फैसला लिया जाएगा।
टूटने के कयासों पर बोले- जिन्हें छोड़ना है, वे चले जाएं
इस बीच उन्होंने एनसीपी में टूट के कयासों पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कई लोग कह रहे थे कि लोकसभा चुनाव के बाद विधायक पार्टी छोड़ देंगे। फिर कहा कि फंड मिलने पर छोड़ देंगे, फिर दावा किया गया कि विधान परिषद चुनाव के बाद पार्टी टूट जाएगी। लेकिन कुछ नहीं हुआ। यही नहीं अजित पवार ने सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि जिन्हें जाना है, वे चले जाएं। मैं नए चेहरों को पार्टी में ले आऊंगा।

Comments are closed.