Ajmer: Exams For Many Posts Including Pti Librarian And Mining Engineer Scheduled Will Be Held From 3 To 7 May – Ajmer News राजस्थान By On Apr 25, 2025 0 यह भी पढ़ें पठानकोट में सीमांत गांव में दिखे दो संदिग्ध, परिवार को बनाया… Jun 29, 2024 Dehradun Airport Bad Weather Increased Trouble Air Traffic… Jan 2, 2025 राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा तीन मई से सात मई 2025 तक अजमेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करते हुए समय का विशेष ध्यान रखने और मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाने के निर्देश दिए हैं। प्रवेश-पत्र परीक्षा की तिथि से तीन दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाएंगे। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार, तीन मई को संस्कृत कॉलेज शिक्षा विभाग की पीटीआई और लाइब्रेरियन परीक्षा-2024 के तहत तृतीय प्रश्न-पत्र (जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान) दोपहर 3.30 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। लाइब्रेरियन पदों के लिए 5 मई को प्रश्न-पत्र प्रथम प्रातः नौ बजे से 12 बजे तक तथा प्रश्न-पत्र द्वितीय दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक होगा। फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर पद के लिए छह मई को प्रश्न-पत्र प्रथम सुबह नौ से 12 और द्वितीय दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। सात मई को माइंस एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट के तहत असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर की परीक्षा प्रातः 9.30 से 12 बजे तक और जियोलॉजिस्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक होगी। यह भी पढ़ें- Ajmer: RAS सहित कई परीक्षाओं के इंटरव्यू की तारीखें घोषित, राजस्व एवं अधिशाषी अधिकारी परीक्षा में यह अपडेट प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया और आवश्यक निर्देश परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ‘एडमिट कार्ड लिंक’ से आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि भरकर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर ‘सिटीजन ऐप्स’ के अंतर्गत ‘रिक्रूटमेंट पोर्टल’ लिंक से भी प्रवेश-पत्र प्राप्त किया जा सकता है। परीक्षा केंद्र में केवल परीक्षा प्रारंभ होने से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा के दिन पर्याप्त समय पूर्व केंद्र पर उपस्थित हों, जिससे सुरक्षा जांच और पहचान की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके। देरी से आने पर परीक्षा में शामिल होने का अवसर नहीं मिलेगा। पहचान-पत्र से संबंधित दिशा-निर्देश अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर रंगीन प्रिंट वाला मूल आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। अगर आधार कार्ड पर लगी फोटो अस्पष्ट या पुरानी है तो मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अन्य मूल फोटोयुक्त दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा। साथ ही प्रवेश-पत्र पर नवीनतम रंगीन फोटो चस्पा होनी चाहिए। मूल पहचान-पत्र के अभाव में किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अनुचित साधनों पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोई भी अभ्यर्थी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या किसी प्रकार के अपराधी के बहकावे में न आए। अगर कोई व्यक्ति परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत मांगता है या कोई अन्य प्रलोभन देता है तो इसकी सूचना आयोग के कंट्रोल रूम नंबर– 0145-2635200, 2635212 और 2635255 पर प्रमाण सहित दी जा सकती है। यह भी पढ़ें- Rajasthan: बालोतरा जिले में भीषण गर्मी, विद्यालयों का समय बदला; मई की इस तारीख तक लागू रहेगा नया टाइम टेबल परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने या अनुचित गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अधिनियम) 2022 के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें आजीवन कारावास, ₹10 करोड़ तक का जुर्माना और चल-अचल संपत्ति की जब्ती तक की सजा का प्रावधान है। सावधानी और अनुशासन ही सफलता की कुंजी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भली-भांति पालन करें, समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचें और सभी आवश्यक दस्तावेजों की तैयारी पूर्व में सुनिश्चित कर लें। परीक्षा की निष्पक्षता एवं गरिमा बनाए रखने में अभ्यर्थियों की सजगता एवं जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। Source link Like0 Dislike0 26375100cookie-checkAjmer: Exams For Many Posts Including Pti Librarian And Mining Engineer Scheduled Will Be Held From 3 To 7 May – Ajmer Newsyes