Ajmer : Jail Guards Compete In Departmental Promotion Examination, Recruitment Will Be Done On 13 Vacant Posts – Ajmer News

जेल प्रहरियों ने पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा दी
विस्तार
अजमेर की जेटीआई में रविवार को विभागीय पदोन्नति परीक्षा का आयोजन किया गया, जहां जेल प्रहरियों ने मुख्य प्रहरी पद पर विभागीय पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा दी, जिसके बाद अभ्यर्थियों ने दो किमी की दौड़ भी लगाई। मुख्य प्रहरी के 13 रिक्त पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी, कल सोमवार को परीक्षा में उत्तीर्ण प्रहरियों की ड्रिल एवं मस्केट्री की परीक्षा तथा साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।

Comments are closed.