Ajmer: Jawaharlal Nehru Hospital Filled With Water, Anaasagar And Foysagar Overflowed Due To Torrential Rains – Ajmer News

अस्पताल परिसर में भरे पानी से गुजरते मरीज
विस्तार
अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में लगातार बारिश के चलते अंदर तक पानी भर गया, जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है। अस्पताल के कई वार्डों में बरसात से भरे पानी के कारण मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
अजमेर में हुई तेज बारिश के बाद शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गईं। आनासागर झील और फॉयसागर झील ओवरफ्लो होने से उनका पानी सड़कों पर बह निकला तो दूसरी ओर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अस्पताल में भी बारिश का पानी भर गया। अस्पताल का मेडिकल जूरिस्ट विभाग, अस्थि रोग विभाग के साथ ही अन्य वार्डों में भी बारिश का पानी जमा हो गया।
अस्पताल प्रशासन को वार्ड में भरे पानी को बाहर निकालने के लिए मोटर लगानी पड़ी। उल्लेखनीय है कि अजमेर शहर में सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और शहर की प्रमुख सड़कें भी दरिया बन चुकी हैं, बारिश के कारण वाहन चालकों के अलावा आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
अस्पताल परिसर में भरे पानी से गुजरते मरीज
अस्पताल परिसर में भरे पानी से गुजरते मरीज
अस्पताल परिसर में भरे पानी से गुजरते मरीज

Comments are closed.