
बरामद रकम को सीज करती टीम। सफेद शर्ट में आरोपी एएसआई नन्दभंवर सिंह।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अजमेर में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एएसआई को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। फिलहाल मामले में कार्रवाई जारी है।
एसीबी जयपुर की टीम ने गुरुवार को अजमेर की नाका मदार पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई नन्दभंवर सिंह को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया है। एसीबी मुख्यालय जयपुर के डीएसपी सुरेंद्र पंचोली ने बताया कि आरोपी एएसआई नंद भंवर सिंह धोखाधड़ी के दर्ज एक मामले में परिवादी से मुकदमे की धाराएं बढ़ाने के लिए एक लाख रुपये की मांग कर रहा था।
परिवादी ने पूर्व में 50 हजार रुपये की राशि का भुगतान कर दिया गया था। जिस पर परिवादी ने मुख्यालय में शिकायत दी थी। उसका सत्यापन कराया गया। शिकायत सही पाए जाने पर आज 50 हजार रुपये रंगे हाथ लेते हुए एएसआई नंद भंवर सिंह को ट्रैप किया। आरोपी एएसआई के घर सहित अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।
Comments are closed.