Ajmer News: Ajmer’s Uday Singh Shekhawat Selected For New Zealand Commonwealth Youth Parliament – Amar Ujala Hindi News Live

उदय सिंह शेखावत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में आयोजित किए जा रहे 12th कॉमनवेल्थ यूथ पार्लियामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 6 सदस्यीय दल में राजस्थान के अजमेर जिले के एडवोकेट उदय सिंह शेखावत का चयन हुआ है। 31 अगस्त से 6 सितंबर तक आयोजित होने वाले 12th कॉमनवेल्थ यूथ पार्लियामेंट में कॉमनवेल्थ देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस समिट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलवायु परिवर्तन जैसे अहम विषयों पर चर्चा की जाएगी।
एडवोकेट उदय सिंह शेखावत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व अजमेर महानगर मंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, महानगर सहमंत्री के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। शेखावत अजमेर के युवा और छात्रों की आवाज बुलंद करते रहे हैं। वर्तमान में शेखावत जिला एवं सेशन न्यायालय अजमेर में वकालत कर रहे हैं। इसके अलावा शेखावत छात्रों और युवाओं के विभिन्न विषयों, विभिन्न कानून, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022, युवा उद्यमी और अन्य विषयों पर भी अपनी अच्छी पकड़ रखते हैं।
न्यूजीलैंड में आयोजित किए जा रहे 12th कॉमनवेल्थ यूथ पार्लियामेंट में देशभर के 6 युवाओं के बीच अजमेर के उदय सिंह शेखावत का चयन होना राजस्थान प्रदेश और अजमेर जिले के लिए गर्व का विषय है। अजमेर के समस्त विद्यार्थी वर्ग में खुशी की लहर है। अजमेर वासी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एडवोकेट उदय सिंह शेखावत को बधाई और शुभकामना संदेश दे रहे हैं।

Comments are closed.