Ajmer News: Angry With The Action Of Ada, A Young Man Climbed On A Water Tank To Commit Suicide – Amar Ujala Hindi News Live
अजमेर के पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में 32 वर्षीय सुलेमान ने एडीए (अजमेर विकास प्राधिकरण) की कार्रवाई से नाराज होकर पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दी। पुलिस और अधिकारियों की पांच घंटे की मशक्कत और आश्वासन के बाद युवक नीचे उतरा। एडीए का कहना है कि दस्तावेजों में जमीन के बदले जमीन देने का कोई प्रावधान नहीं है।


Comments are closed.