Ajmer News: Anjuman Secretary Criticizes Rss Chief’s Remarks – “the Genie Is Out Of The Bottle” – Ajmer News – Ajmer News :आरएसएस प्रमुख के बयान पर अंजुमन सचिव का पलटवार, बोले

अंजुमन सचिव सैयद सरवर चिश्ती फाइल फोटो
विस्तार
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान पर अजमेर दरगाह के अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने कड़ा पलटवार किया है। भागवत ने मंदिर-मस्जिद विवादों को लेकर एक कार्यक्रम में कहा था कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर खोजने की जरूरत नहीं है और हमें दुनिया को दिखाना चाहिए कि हम सद्भावना के साथ रह सकते हैं।

Comments are closed.